बदायूं, जून 3 -- नगर के मोहल्ला संख्या एक में मुख्य सड़क पर कस्सार बस्ती के निकट लगा जर्जर खंभा विद्युत निगम द्वारा अब तक नहीं बदला गया है। सोमवार को लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोहल्ला निवासी सोनू यादव ने बताया बीते दिन किसी अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी थी, जिससे खंभा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने निगम के कर्मचारियों से शिकायत की है। मगर अभी तक बिजली का खंभा नहीं बदला गया है। लोगों ने प्रदर्शन कर जर्जर खंभे को बदलवाने की निगम अधिकारियों से मांग की। प्रदर्शन करने वालों में भूरे कस्सार, गोविंद, संतोष राजपूत, अजय कुमार, डाल सिंह, सोनू यादव, करतार सिंह, राहुल, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...