चक्रधरपुर, मई 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे कोलोनी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों के रेलवे कालोनियों के क्वार्टरों की जर्जरावस्था को लेकर मेंस यूनियन ने डीआरएम को पत्र लिखकर क्वार्टरों की हालात सुधारने की मांग की है। मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह ने डीआरएम को पत्र लिखकर चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय सहित झारसुगुड़ा, राउरकेला, डांगुआपोशी, सीनी, टाटानगर एवं मंडल के सुदुरवर्ती स्टेशनों के जर्जर क्वार्टरों की शीघ्र मरम्मत अथवा काफी जर्जर हो गए क्वार्टरों को तोड़ कर नए क्वार्टर बनाकर जरुरत मंद रेल कर्मियों को आबंटन करने की मांग की है। उन्होंने हाल ही में हुए सीनी स्टेशन रेलवे कालोनी के क्वार्टर क्रमांक ई/307/1 जर्जर क्वार्टर का छज्जा गिरने के कारण रेल कर्मी की पत्नी के घायल होने का हवाला देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं का ...