मोतिहारी, जुलाई 30 -- सिकरहना। ढाका प्रखंड अंतर्गत भंडार गांव में पिछले कई महीनों से जर्जर सड़क की मरम्मती नहीं होने से आजिज ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर धान की रोपनी कर अपना विरोध जताया। यह सड़क भंडार से सपही होते हुए बैरगनिया तक जाती है। भंडार गांव में पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर है और लोगों के घरों से निकलने वाले नाली का पानी सड़क पर गिरने से जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण वहां हमेशा कीचड़ रहता है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। भंडार से होकर बैरगनिया जानेवाली मुख्य सड़क होने के कारण हमेशा इस सड़क से गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। सड़क मरम्मती की मांग को लेकर कई बार ग्रामीण आंदोलन भी कर चुके है। लेकिन कोई सुधार होते नहीं देख ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर ही धान की रोपनी कर डाली। ग्रामीणों का कहना था कि जब यह सड़क है ...