फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- शमसाबाद। अलेपुर का एएनएम सेंटर जर्जर हालत में है। दीवारों में दरारे हैं और प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। बुधवार को यहां एएनएम प्रियंका अपनी टीम के साथ 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण कर रही थीं। यहां पर बिजली और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सेंटर के बाहर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जर्जर सेंटर को सही कराया जाये जिससे कि यहां की व्यवस्थायें ठीक हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...