लातेहार, अगस्त 3 -- मनीष उपाध्याय लातेहार। लातेहार सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत का होसिर,पतरातू ,गौरीखाड़ गांवों तक पहुंचने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है । सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। ग्रामीण प्रभु राम,अशोक सिंह आदि ने बताया कि लगभग 20 साल पहले यहां ग्रेड वन सड़क बनाई गई थी। उसके बाद से ना तो कभी सड़क की मरम्मत कराई गई और ना ही इसका पुनर्निर्माण किया गया। इस कारण वर्तमान समय में सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाए या फिर कोई प्रसव का मामला आ जाए तो गांव तक एंबुलेंस आना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व डीसी गरिमा सिंह के कार्यकाल के दौरान गांव की सड़क बनने की उम्मीद ग्रामीणों को जगी थी ,परंतु थोड़े ही समय में उनके तबादले के बा...