अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- फोटो- 07 एएलएम 50 पी - अल्मोड़ा जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सदस्यों ने हिमालय बचाने का संकल्प लिया। फोटो- 07 एएलएम 53 पी - भिकियासैंण के जीएमपीएस बासोट में छोत्रों को शपथ दिलाई गई। फोटो- 07 एएलएम 54 पी - धौलछीना के मांटेसरी स्कूल में गुरुवार को हिमालय बचाने का संकल्प लिया गया। फोटो- 07 एएलएम 55 पी - सोमेश्वर के अटल उत्कृष्ट जीआईसी सलौंज में भी हिमालय बचाओ की शपथ हुई। फोटो- 07 एएलएम 56 पी - चौखुटिया में टैक्सी चालकों ने भी हिमालय बचाने का संकल्प लिया। फोटो- 07 एएलएम 57 पी - स्याल्दे ब्लॉक के दूरस्थ धुधुति गांव में प्रधान कमला ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...