नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे-विश्व स्मरण दिवस-के मौके पर रविवार को सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल में जिले में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को याद किया गया। उनकी याद में दो मिनट का मौन रख मोमबत्ती जलाई गईं। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जरुरी उपाय कर सड़क हादसों में कमी लाएंगे। रविवार शाम मॉल के अंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधिकारियों के अलावा परिवहन सेवाओं से जुड़े अलग-अलग संस्थाओं के लोग भी उपस्थित थे। इस मौके पर एडीसीपी मनीषा सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। आने वाले समय में सभी के साथ मिलकर सड़क हादसों में और कमी लाएंगे। खतरनाक हादसों पर कमी लाने के लिए प्राधिकरण, सिंचाई विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वा...