लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ में स्पाइसेज कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो 2025 का आयोजन शुक्रवार को उदयन भवन में हुआ। इसमें थ्रीईए नॉलेज पार्टनर के रूप में सहयोगी रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्यान एवं कृषि-निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले मसालों की खेती और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सभी हितधारकों को आगे आना चाहिए। उद्यान एवं विशेष उत्पादन विभाग मसाला उद्योग की मजबूती और किसानों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तर प्रदेश मसाला उत्पादन का हब बनने के कतार में है। कार्यक्रम के दौरान उद्यान निदेशक भानु प्रकाश राम, भुविका ऑर्गेनिक्स के जीएम विनय सिंह, मुकेश बहादुर सिंह, यूनियन बैंक के मार्कंडेय यादव, थ्रीईए के सीईओ डॉ. विभोर मिश्रा और बिजनेस पार्टन...