गढ़वा, जून 22 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्तदान कराया गया। पीड़ित के परिजनों द्वारा यह सूचना मिली कि सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज के लिए एबी पॉजिटिव की आवश्कता थी। तभी आकाश केशरी ने रोहित कांस्यकार से संपर्क कर रक्तदान के लिए तैयार किया। रक्तदान करने के बाद रोहित ने कहा कि वह पहले भी रक्तदान कर चुके हैं। उसका रक्त किसी की जान बचाने में काम आ रहा है उससे उसे खुशी हो रही है। मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी,अरविंद केशरी, मंटू मालाकार, अनमोल कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...