प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जरूरतमंद 89 महिलाएं जिले में लंबे समय से रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मिलने वाली सहायता के लिए भटक रही हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जब महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक की तो यह आंकड़े सामने आए। डीएम ने अफसरों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से बैठक कराएं और एक सप्ताह के भीतर मामलों का निस्तारण करें और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर रिपोर्ट दें। रानी लक्ष्मीबाई योजना योजना व बाल सम्मान योजना के तहत दिलेरी दिखाने वाली महिलाओं व बच्चों को प्रदेश सरकार तीन से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद करती है। इसमें एसिड अटैक की पीड़ित महिलाएं भी शामिल हैं। जिले में ऐसे 89 आवेदन लंबे समय से लंबित हैं। मंगलवार को जब डीएम के सामने इसकी र...