भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर। जागृति क्लब ने सोमवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंद रोगियों की सुविधा के लिए दो व्हीलचेयर दान में दी है। क्लब की अध्यक्ष निमिषा जैन ने बताया कि स्टेशन पर इन व्हीलचेयर से उन यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी, जिन्हें गतिशीलता में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि जागृति क्लब आगे भी इस तरह के सहयोग और कार्यक्रम आयोजन करता रहेगा। मौके पर सचिव सीमा कुमार, सुनीता संथालिया, प्रभा, बीना, शिखा, अनिता, मधु सहित अन्य सदस्य मौजूद थी। भागलपुर स्टेशन के अधीक्षक विनय प्रकाश एवं सीवाईएम पीके सिन्हा भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...