भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कपड़ा बैंक द्वारा शुक्रवार को जरूरतमंद महिलाओं के बीच कपड़ा बांटा गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने 18 गरीब महिलाओं के बीच कपड़े का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी के निदेशक डॉ. अंशुमान कोहली ने किया। जबकि इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि डॉ. अजय कुमार साह, निदेशक शोध डॉ. अनिल कुमार सिंह, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. फिजा अहमद, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा डॉ. एसके पाठक, कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्राचार्य ई. केएस रमन, कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमके वाधवानी आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...