प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय शिशु विद्यालय एवं महिला शिल्प कला प्रशिक्षण केंद्र मम्फोर्डगंज के जरूरतमंद 20 छात्रों और 25 छात्राओं को एसबीआई की ओर से शनिवार को स्कूल यूनिफार्म वितरित की गई। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्र प्रथम स्वदेश श्रीवास्तव, उप महासचिव आशा राम, कर्मचारी कल्याण संघ के अंचल अध्यक्ष अजय कुमार ने बच्चों को यूनिफार्म देते हुए अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की सलाह दी। इस दौरान गौरव मलहोत्रा, स्कूल प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन एलके अहेरवार, प्रधानाध्यापक सीएल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...