रुडकी, दिसम्बर 7 -- नगर की प्राणवी सोशल सर्विस सेंटर की ओर से रविवार को भंगेड़ी और खंजरपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर जरुरतमंद परिवार के बच्चों को कपड़े और जूते वितरित किए गए। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक राकेश कुमार ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार निर्धन लोगों के लिए शिविर लगाकर उनकी सहायता की जाती है। उन्होंने बताया कि शिविर में एक कैंसर पीड़ित की सहायता के लिए उन्हें 10 हजार रुपए दिए गए। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य बीना, नर्मता, सोमदत्त, विकास कुमार, शैंकी, अर्णव कुमार, निहारा, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...