रुद्रपुर, अगस्त 13 -- सितारगंज। मानव उत्थान सेवा समिति ने सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में रह रहे करीब 100 जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी वितरित की। बुधवार को मिशन एजुकेशन के तहत मानव उत्थान सेवा समिति ने छात्रावास में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें अमृता रावत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 100 जरूरतमंद बच्चों में स्टेशनरी वितरण किया। यहां छात्रावास अधीक्षक राकेश सुमन, सभासद रवि रस्तोगी, रुक्मणी देवी, सरोज रस्तोगी, राजो जिंदल, राहुल रस्तोगी, प्रिंस रस्तोगी, शिक्षक कृष्णनाथ, पूजा श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, सौरभ गहतोड़ी, नंदी अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...