फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- पलवल। सदूर गांव के सरकारी स्कूल में मंगलवार को जरूरतमंद बच्चों को 20 नए स्वेटर (गर्म कपड़े) बांटे गए। यह स्वेटर सेवा वाहन फरीदाबाद द्वारा पहुंचाए गए। सतीश चोपड़ा ने बताया कि स्कूल की अध्यापिका प्रोमिला ने जरूरतमंद बच्चों की सूची तैयार की थी। उन्होंने कहा कि लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय करके जब बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी तो हमारा हौसला और बढ़ गया। उन्होंने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य गरीब लोगों तक कंबल पहुंचाना है। उन्होंने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर हमें रोज नेक काम करने की ताकत दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...