अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ फ्रेंड्स ने स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत मंगलवार को कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जरूरतमंद छात्र छात्राओं को चिन्हित कर प्रषिक्षण देने का सहयोग राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिषन के निदेशक पीपी गुप्ता व नीमा गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संचालन विनीत शर्मा जी ने किया। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे इस कोर्स को पूरी निष्ठा, मेहनत और विशेषज्ञता के साथ पूरा करेंगे तो यह उनके लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा। केंद्र संचालक पूर्व रोटे. पूर्ण प्रकाश गुप्ता ने व्यवस्थाओं व समन्वय में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रहलाद अग्रवाल, नागेन्द्र सिंह, पियूष सिंघल, राजीव शर्मा का भी योगदान रहा। सेक्रेटरी शेखर गुप्ता ...