लोहरदगा, अक्टूबर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के पावरगंज स्थित मैथ स्टडी सेंटर द्वारा मिडिल स्कूल लोहरदगा में सामाजिक सरोकार के तहत शनिवार को कंबल वितरण किया गया। एचकेएम और एनवीडिया संस्था के सहयोग से समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 100 बच्चों को कंबल दिए गए। सेंटर के निदेशक विशाल आनंद ने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग कमजोर और अभाव में न रह जाए, इसके लिए सभी को आगे आकर योगदान देना चाहिए। शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि संस्थान जल्द ही जरूरतमंद बच्चों को किताबें भी उपलब्ध कराएगा और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु ऐसे कार्य आगे भी जारी रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...