बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। प्रखंड की मटिहानी पंचायत दो में प्रथम भूमिहार महिला समाज की ओर से सिकंदर महतो की पुत्री के विवाह में आवश्यक सामग्रियों की मदद की गई। समाज की ओर से शादी में उपयोग होने वाले फल, कपड़ा,मिठाई, बर्तन सेट, सिंगर का सामान सहित अन्य जरूरी वस्तुएं भेंट की गईं। मौके पर संस्था की अध्यक्ष वंदना रंजन, खुशबू कुमारी, पंचायत की मुखिया आशा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय राय, नरेश महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाजिक सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को नई उम्मीद और मजबूती मिलती है। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे कार्य समाज में आपसी सौहार्द और संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...