विकासनगर, दिसम्बर 21 -- ब्लॉक के डाकरा गांव में रोशनी ट्रस्ट के सदस्यों ने रविवार को खेती-बाड़ी और मजदूरी करने वाले महिला-पुरुषों समेत गांव के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म ऊनी व अन्य जरूरत के कपड़े वितरित किए। रोशनी ट्रस्ट के संस्थापक सेवानिवृत्त कैप्टन चेतन ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा कई विद्यालयों में ड्रेस, बैग और किताबें आदि वितरित किए गए हैं। कई अन्य जगह लोगों की जरूरत का सामान पहुंचाने का प्रयास भी करते हैं। रविवार को ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा चकराता के समीप स्थित डाकरा गांव के सौ महिला-पुरुष व बच्चों को गर्म टोपी, दस्ताने आदि वितरित किए गए। इस मौके पर फरजाना, मुमताज, ज़ीनत, बिनीता, जेनब, दानिश, दिलदार, रितिक, रजब, फिरोज, कासिम, साहिब, दाबिश और फि...