गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा। झारखंड छात्र मोर्चा गढ़वा के जिलाध्यक्ष निशांत चतुर्वेदी सदर अस्पताल में इलाजरत एक व्यक्ति के लिए रक्तदान किया गया। रक्तदान के उपरांत जिलाध्यक्ष निशांत ने कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है। किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देकर हम समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हैं। झारखंड छात्र मोर्चा निरंतर ऐसे मानवीय कार्यों में आगे भी बढ़-चढ़कर भाग लेता रहेगा। मौके पर झारखंड छात्र मोर्चा के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान को सामाजिक आंदोलन बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि किसी परिवार को जीवन बचाने के लिए दर-दर न भटकना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...