दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता व घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा निवासी सीए सुरेश झा ने प्रयागराज के संगम तट पर जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ठंड के असर को कम करने के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराने वालों की कतार लगी हुई है। हर कोई इस महा आयोजन में अपनी भागीदारी दे रहा है। अब तक हुए कुंभ और इस महाकुंभ में सौ गुना बेहतर व्यवस्था की गयी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं। सरस्वती पूजा में डीजे का नहीं होगा उपयोग लहेरियासराय। लहेरियासराय थाने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि विसर्जन जुलूस का जो रूट और समय निर्धारित है उसी समय विसर्जन जुलूस ...