हरदोई, जनवरी 11 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई। इसमें मुख्य अतिथि मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा गठबंधन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने पहले दिन से जता दिया था कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित रहेगी। पीएम उसी भावना के अनुरूप घर-घर बिजली, शौचालय, आवास और जनधन खाते, आयुष्मान योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाएं पहुंचा रहें है। मंत्री ने कहा कि विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (जी-राम-जी) योजना किसानों, मजदूरों और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में तय किए गए काम के आधार पर 125 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी काम नहीं मिलने प...