इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- भरथना। ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को वार्ड संख्या 6 के मोहल्ला संजय गांधी नगर स्थित श्रीरामलीला मंच पर कम्बल वितरण एवं पीडीए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद जितेंद्र दोहरे ने विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव की मौजूदगी में गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के बीच जाकर उन्हें कम्बल वितरित किए। इस दौरान करीब आधा सैकड़ा जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल दिए गए। सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव आमजन के दुख-दर्द में साथ रही है और आगे भी सेवा के ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची समाजसेवा है। इस मौके पर वार्ड सभासद शिवा यादव, पवन यादव, रामपाल यादव, भानु यादव, विक...