हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आशाराम इंटर कॉलेज, मानपुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिवंगत आशाराम की स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर धीरज वर्मा ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग करना ही सबसे बड़ा परोपकार है। कमजोर और असहाय लोगों की मदद से आत्मसंतोष की अनुभूति होती है और समाज में आपसी सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका लेखाकार रामपाल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के दो सौ से अधिक जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रब...