बलरामपुर, जनवरी 8 -- ललिया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच समाजसेवी व भाजपा सह संयोजक अवध क्षेत्र विनय मिश्र ने ललिया कस्बे में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया। इस दौरान ठंड में अपर्याप्त वस्त्र पहने गरीब, बेसहारा व राहगीरों को चिन्हित कर कंबल वितरित किए गए। विनय मिश्र ने कहा कि शीतलहर में असहायों की मदद करना सामाजिक दायित्व है। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में मानवता और भाईचारे को मजबूत करने वाला बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...