पलामू, दिसम्बर 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के उंटारी रोड प्रखंड के बीडीओ श्रवण कुमार व थानाप्रभारी संतोष गिरी ने प्रखंड कर्मियों व पुलिसकर्मियों के साथ लुंबा सतबहिनी पंचायत के गवरलेटवा पहाड़ पर टोले पहुंचकर विलुप्त जनजाति परिवार के सभी सदस्यों के बीच कंबल वितरित किया। उक्त टोला पूरी तरह घने जंगलों के बीच बसा हुआ है। जहां अभी भी दुर्गम जंगल झाड़ियों को चीरते हुए जाना पड़ता है। बीडीओ ने बताया कि इस बार परहिया परिवार के टोले पर पहुंचकर उनके बीच कंबल वितरित किया जा रहा है, ताकि उस परहिया परिवार का कोई भी सदस्य इस लाभ से वंचित नहीं रहे। मौके पर 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, पंचायत सचिव अरविंद कुमार सिंह, एएसआई मुन्नालाल जामदा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...