कोटद्वार, दिसम्बर 20 -- आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को आर्य समाज उदयरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में 15 जरूरतमंद लोगों को रजाई वितरित की गई। आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान मोहन सिंह भारती की अध्यक्षता एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र लाल आर्य के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अब क्षेत्र में ठंड अपनी तेजी दिखा रही है। इस मौसम में भी कई लोग गर्म कपड़ों से वंचित रह जाते हैं, इसलिए ट्रस्ट की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद की जाती है। सेवानिवृत्त रेंजर राजेंद्र प्रसाद पंत ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से इस तरह की मदद लंबे समय से दी जा रही है। समाजसेवी शूरवीर खेतवाल व बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता की सह संस्थापक मंजू रावत ने कहा कि सम्पन्न लोगों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आन...