कानपुर, जनवरी 1 -- चकेरी। गुरुवार को कानपुर समाज सेवा समिति की ओर से जाजमऊ में गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान समिति द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण किए गए। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से नये साल के पहले दिन गरीबों को कंबल बांटने का काम निरंतर करती चली आ रही है। यहां अध्यक्ष अनवार हुसैन, महामंत्री मुस्तकीम उर्फ बब्बन, उपाध्यक्ष जफीर सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष अमजद अली, जेपी शर्मा समेत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...