आगरा, अगस्त 24 -- अग्र मिलन समिति कर्मयोगी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत रविवार को कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और कामता प्रसाद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता। अग्रसेन जयंती पर समाज ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है। इस अवसर पर महासचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमेंद्र गर्ग, हरीश गोयल, पवन अग्रवाल और दिनेश चंद मंगल, सचिव...