लोहरदगा, जनवरी 5 -- कुडू, प्रतिनिधि। दूसरे के लिए जीवन जीने और जरूरतमंदों का सहयोग करना जीवन का लक्ष्य बन जाए तो यह निश्चित रूप से ईश्वरीय कृपा का हिस्सा होता है। इसी वजह से हमने अपने पैतृक गांव जिमा में स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त बातें सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी उत्तिम दयाल महतो ने कहीं। उन्होंने सोमवार को लोहरदगा कुडू प्रखंड के जिमा गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। ठंड में गांव के वृद्ध, विधवा और दिव्यांग और जरुरतमंदों को कंबल दिए। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा सरस्वती देवी, संजय कुमार, सुरबाला, मानसी ,मुकेश, रोपन, श्रीचंद, गुडू बड़ाईक, बबलू महतो, रामवृक्ष महतो, बिल्टू हजाम, पलटन महतो बजरंग, डोमनी देवी, सूरजमनी, तेतरी, प्रदीप राम उषा देवी, अरुणा देवी आदि शामिल हुए।

हिं...