कोडरमा, मई 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोट्रेक्ट क्लब कोडरमा व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के द्वारा रेलवे स्टेशन काली मंदिर के पास प्यार बांटते चलो बैनर के तहत सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच शरबत का वितरण व भोजन कराया गया। इस मौके पर संस्था के समाजसेवी अरुण मोदी मौजूद थे। मौके पर रोटरी क्लब कोडरमा की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा ने कहा कि बच्चों के बीच और उनसे मानवता की सेवा का कार्य करने से उनमें दया और संवेदनशीलता की भावना आती है। रोटरी क्लब कोडरमा के मीडिया प्रभारी पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन ने कहा कि स्टेशन परिसर के पास प्यार बांटते चलो बैनर के तहत गरीबों के बीच भोजन उपलब्ध कराना एक बहुत ही नेक कार्य है, उनके सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। मौके पर रोट्रैक्ट क्लब के आशीष शर्मा, प्रवीण जोशी आयुष जोशी, यशराज आदि सदस्य मौजूद थे।

हिंदी ...