पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- भवानीपुर। सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित हुआ, जहां ठंड से राहत देने के उद्देश्य से दर्जनों लोगों को कंबल प्रदान किए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भगवान पंडित एवं नगर पंचायत प्रतिनिधि शोभाकांत यादव के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों में कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच पीताम्बर यादव, पूर्व मुखिया मतीउर रहमान उर्फ मत्तो भाई, विकास कुमार उर्फ विक्की भगत, इजहार आलम सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...