आरा, जुलाई 8 -- आरा। समाजसेवी व डॉ जीपी श्रीवास्तव की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच भीषण गर्मी में बचाव के लिए तौलिया का वितरण किया गया। चित्रांश समिति शीतल टोला के संरक्षक डॉ जीपी श्रीवास्तव की ओर से प्रतिवर्ष की भांति शिवगंज मोड़ पर रिक्शा व ठेला चलाने वाले लोगों में तौलिया का वितरण हुआ। मौके पर डॉ कुमार निर्मल उर्फ सुधीर, अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार, सचिव सूरज कुमार, महासचिव सत्येंद्र स्नेही, डॉ. बालाजी, डॉ राजीव रंजन, डॉ शालिनी सिन्हा, तारकेश्वर शरण सिन्हा, शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, चितरंजन प्रसाद सिन्हा, नयन प्रसाद, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, जमुना प्रसाद, संतोष सहाय, रिंकू सिन्हा, आनंद मोहन सिन्हा, संयोजक डॉ कृष्णनन्द सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। चित्रांश समिति शीतल टोला ने सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्णय लिया है। --- पूर्व म...