पलामू, दिसम्बर 29 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला अंतर्गत पड़वा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माया कुमारी, बीडीओ राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार ने वृद्ध, असहाय, विकलांग और गरीबों के बीच सरकारी कंबल का वितरण सामूहिक रूप से किया। जिला परिषद सदस्य माया कुमारी ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार के जो कंबल उपलब्ध कराया है,वह सराहनीय कार्य है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त कंबल को प्रखंड प्रमुख को 150, जिला परिषद सदस्य को 100,आठ पंचायत के मुखिया को 720, आठ पंचायत समिति सदस्य को 160 कंबल जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि यह सरकारी कंबल को जरूरतमंद, वृद्ध, असहाय, विकलांग और गरीबों के वितरण करें। साथ ही ...