गढ़वा, नवम्बर 9 -- गढ़वा। सामाजिक सेवा के प्रति समर्पित मित्र मंडली समिति के सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल में हर हफ्ते की तरह रविवार को भी सेवा कार्य किया गया। उस दौरान नवजात शिशुओं को गरम कपड़ा, स्वेटर, टोपी, मोजा प्रदान किए गए। साथ ही माताओं व अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के बीच चाय और ब्रेड का वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी मरीज इस सेवा से वंचित न रह जाए । प्रत्येक वार्ड में जाकर वितरण किया गया। मौके पर सुनील गुप्ता, अजय आनंद, रवि केसरी, संतोष केसरी, प्रभु गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोनू केसरी, राजेश गुप्ता व आनंद केसरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...