घाटशिला, दिसम्बर 15 -- घाटशिला। भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ. सुनीता देबदूत सोरेन के द्वारा बड़ाजुड़ी पंचायत के बालीगुमा गांव में जरूरतमंदों के बीच रविवार को 50 कंबल वितरण किया गया। डॉ. सुनीता ने बताया कि इस कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए हर साल की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कंबल वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाना है। मौके पर उपस्थित रहे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप महतो जी, गीता रानी भगत, संतोष मुर्मू, असीम दास, सोहन भुइयां, शिवा टुडू, सुब्रतो दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...