मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- सरैया। शीतलहर को देखते हुए पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने सरकार से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की मांग की है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, बच्चों, मजदूरों और सड़क किनारे रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...