हजारीबाग, जनवरी 25 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि । टाटीझरिया भाजपा कार्यालय और डुमर पंचायत के सुदूरवर्ती इलाका हाथीबार, पौडैया समेत अन्य गांव में असहाय एवं वृद्ध जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। भाजपा कार्यालय में प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, कैलाशपति सिंह और डुमर पंचायत क्षेत्र में मुखिया ममता देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक की उपस्थिति में जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। कंबल पाने वालों में मुख्य रूप से शनिचर मांझी, रिना टुडू, मुणिलाल मांझी, मोसमात सुंदरी, मोसमात सारो, कैली देवी, झुपरी देवी, मोसमात बुधनी, बिशुन बेसरा, जगनी देवी, छोटकी देवी, मोसमात सोमरी, मोसमात जागो, सोहवा देवी, छोटकी देवी समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...