पलामू, अगस्त 24 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ डालनगंज के बैनर तले रितेश कुमार के सामाजिक अभियान के तहत चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में जरूरतमंदों के बीच कपड़े, बिस्किट, टॉफी, पढ़ने-लिखने की सामग्री, प्रोटीन पाउडर एवं जूस का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष रूपेश कुमार व संचालन लायन आलोक माथुर ने किया। अभियान के तहत महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों के बीच भी आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर सचिव प्रभात अग्रवाल, नवीन गुप्ता, ध्रुव अग्रवाल, संजय पाठक समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...