हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा।नगर के श्रीहरिहर चंडी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप माता ब्रहमचारिणी की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर के प्रांगण में यजमान के द्वारा हवन और श्रृंगार किया गया। अध्यक्ष अखिलेश मित्तल ने कहा कि ब्रहमचारिणी देवी ज्ञान, वैराग्य और ध्यान की अधिष्ठात्री है। इनके एक हाथ में कमंडल और दूसरे में रुद्राक्ष की माला है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में माता का हवन व श्रृंगार प्रतिदिन किया जाएगा। जिसमें यजामन आकर मां का आर्शीवाद प्राप्त करते है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष केशव शर्मा, मंत्री राहुल मित्तल, विजयपाल रोहिल्ला, मोहित गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...