बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- खुर्जा। मदर एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्य रीनू सिंह ने बताया कि मदर एकेडमी की ओर से शुक्रवार को शेयरिंग इज केयरिंग थीम के साथ कल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने पुराने उपयोग करने योग्य ऊनी कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, मोजे और जूते एकत्र किए, जिनको सावधानीपूर्वक छांटा गया और खुर्जा के पास की बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया। बच्चों ने जुररुतमंदों को कंबल भी वितरित किए। इसका उद्देश्य छात्रों में करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी भावनाओं को विकसित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...