आगरा, सितम्बर 20 -- ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों ने जरूरतमंदों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में शनिवार को किया। कर्मचारियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ओसवाल बुक्स यह पुनीत कार्य पिछले कई वर्षों से लगातार करता आ रहा है। ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रशांत जैन ने सभी रक्त दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसको जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड को ग्रेट प्लेस टू वर्क का सर्टिफिकेट भी मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...