बोकारो, दिसम्बर 24 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मोहल्ला में युवाओं की एक टोली अमृत बाउरी, संतोष स्वर्णकार सहित अन्य के नेतृत्व में नए व पुराने कपड़ों को संग्रह करते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के जरुरतमंदों के बीच बांटने का कार्य करते है। सेवा अभियान के तहत टीम विभिन्न वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को पुराने कपड़ों को जरुरतमंदों के बीच बांटने को लेकर प्रेरित करते है। इस बाबत अमृत बाउरी ने कहा कि सेवा से बडा संसार में कोई दूसरा धर्म नही होता है। पुराने कपड़े फेकने से दूसरे के उपयोग में लाने पर काम करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...