बोकारो, जनवरी 6 -- जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शपथ ली। इस अभियान के अंतर्गत सभी कर्मियों ने सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली, जिसमें कार चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करना, मोटरसाइकिल पर दो से अधिक व्यक्ति न बैठाना, और शराब पीकर गाड़ी न चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों को अपनाने की प्रतिज्ञा ली। प्रशासन का कहना है कि यदि सभी वाहन चालक इन नियमों का सख्ती से पालन करें, तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और बड़े हादसों को रोका जा सकता है। बीते महीने में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई। इस अभियान में बीडीओ सीमा कुमारी, प्रखंड प्रधान सहायक मनोज कुमार, सीआई प्रेम कुमार, निम...