बोकारो, मई 18 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 19 मई को जरीडीह प्रखंड़ मुख्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन होगा। आयोजित जनता दरबार को लेकर रविवार को अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज कथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से सभागार में सभी विभाग के पदाधिकारियो के साथ तैयारी बैठक हुई। आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते अंचलाधिकारी श्री ऋतुराज ने कहा कि जनता दरबार में विभिन्न विभागो के 25 स्टॉल बनाये गये है। जिसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजुद रहेगे। जहां ऑन स्पॉट शिकायत का समाधान किया जाएगा। आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त, बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, सहित सभी विभाग के जिला के पदाधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...