लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ में मंगलवार का दिन रिश्तों के बोझ, मानसिक तनाव और बदहाली में उलझती जिंदगियों के त्रासद अंत का गवाह बना। विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक ही दिन में चार लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों लोग अपनी समस्याओं का समाधान खोजने की बजाय मौत को गले लगा रहे हैं। इन्दिरा नगर में पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगा ली इंदिरानगर में पत्नी से विवाद के बाद ड्राइवर संजय जायसवाल (39) ने मंगलवार को फांसी लगा ली। शनिवार को वह झगड़े के बाद घर छोड़कर चले गए थे। परिवार वालों के समझाने के बाद वह वापस लौट आए थे। गाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदिरानगर सेक्टर- 17 निवासी सुषमा ने बताया कि भाई संजय जायसवाल का पत्नी रूपम से काफी समय से झगड़ा चल रहा था। शनिवार क...