मऊ, नवम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। सर्दी के दस्तक के साथ ही सड़कों से सटे तालाब वाहन चालकों को काल का ग्रास बना सकते हैं। ऐसे ही दोहरीघाट क्षेत्र के गोंठा बाजार के पास मऊ-गोरखपुर मार्ग पर जो दो तालाब हैं वह मुख्य रोड के किनारे हैं। ऐसे में जरा सी गफलत पर वाहन सवार तालाब में समा सकते हैं। जिम्मेदारों की ओर से सड़क सुरक्षा के लिहाज से न तो संकेतक लगाए गए हैं और न तालाब की आड़ का बंदोबस्त किया गया है। अभी भी नहीं चेते तो बड़े हदसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। मऊ-गोरखपुर मार्ग जो पहले नेशनल हाईवे था। लेकिन जबसे फोरलेन बना और गोंठा से मार्ग बाईपास हो गया है। अब गोंठा से लेकर दोहरीघाट तक मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन हो गया है। गोंठा बाजार और पीली कोठी के बीच मार्ग के दोनों तरफ सटे ही तालाब है। दोनों तालाब की गहराई काफी अधिक है। प्रतिदिन सैकड़ों ...