पीलीभीत, मई 15 -- मंगलवार की शाम जरा सी आंधी के बाद रात करीब दस बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई। लोगों को लगा कि रोजाना की तरह मामूली ट्रिपिंग है। रात दो बजे तक लोग बिजली आने का इंतजार करते हुए शो गए, मगर सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। सुबह जब लोगों ने सप्लाई की जानकारी की, तो पता चला कि जिला मुख्यालय के पास गांव रुपपुर कमालू में 33केवीए की लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्लाई बाधित हुई। इधर रात में ही उप विद्युत खंड की टीम ने फाल्ट की खोज शुरू कर दी थी। दिन निकलने के बाद फाल्ट की खोजकर उसे दुरुस्त कर दिया गया और सुबह करीब साढ़े नौ बजे सप्लाई शुरू हो गई। अवर अभियंता बरखेड़ा संत कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम आंधी आने के बाद मुख्य लाइन में फाल्ट हो गया था। देर रात होने के कारण पता नहीं चला सका। सुबह फाल्ट को खोजने के बाद दुरुस्त करा दिया गया। अब स...