सिमडेगा, फरवरी 25 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के कनारोवां पंचायत के जराकेल चबुतरा में सोमवार को भु-अर्जन-शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ रवि भुषण प्रसाद उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणो के भुमि सबंधी विभिन्न समस्या के बारे जानकारी दी गई। शिविर में लगान रसीद, दाखिल खारिज, पंजी टु में सुधार सहित दस आवेदन जमा किए गए। मौके पर भु अर्जन से प्रभावित रैयतो सत्यापन किया गया। मौके पर अंचल निरिक्षक विल्सन केरकेट्टा मिथलेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...